ज़माने के साथ कदम मिला ख़ुद मे बदलाव कर सबके लिए उपयुक्त होजा या तोड़ दे हाथों की जंज़ीरें छोड़ दे ज़माने का मोह बस ख़ुद के लिए उन्मुक्त हो जा मान ले हालातों से हार, फ़ेर ले कठिनाइयों से मुँह जहाँ किस्मत ले जाए वहाँ प्रयुक्त होजा या दिखा हालातों को हौसला कर अपने कठिनाइयों का सामना बना हिम्मत को अपनी किस्मत तु उन्मुक्त होजा अत्याचार सेह और सहनशील बन अपने ख़यालों को करले सीमित मत शोर कर निरुक्त होजा या अत्याचारियों का सर्वनाश कर रख हौसला, विश्वास कर बदल अपना अंदाज़ उठा अपनी आवाज़ उन्मुक्त होजा ~ Abhinav Chaudhary
![](https://static.wixstatic.com/media/1f3ca1_6cdda9c19f4a4c129aa6277045115aca~mv2.jpg/v1/fill/w_720,h_900,al_c,q_85,enc_auto/1f3ca1_6cdda9c19f4a4c129aa6277045115aca~mv2.jpg)
Comentarios